
ब्रेकिंग:: कोरिया के रवि ने KBC में जीते 3.20 लाख…चरचा कॉलरी के SECL में कार्यरत…
अनूप बड़ेरिया
सोनी सोनी टीवी के प्रसिद्ध कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति मैं अमिताभ बच्चन के सामने लगातार दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के चर्चा कालरी निवासी रवि कांत साहू ने ₹3.2 लाख जीते।



रविकांत चरचा कॉलरी में SECL कर्मी हैं। कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन ने छग के कोरिया स्थित गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान सम्बंधित एक प्रश्न भी रविकांत से पूछा जिसका उन्होंने सही जवाब दिया। कार्यक्रम के दौरान महानायक अमिताभ बच्चन ने रविकांत साहू को दीपावली एक उपहार भी भेंट किया।



