महापौर जानकी काट्जू ने किए घोषणा पचरी,सड़क और जय स्तम्भ पर बाउंड्रीबाल निर्माण महापौर निधि से* *एम आई सी सदस्य और ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मदन महंत भी रहे शामिल*
रायगढ़-/- नगर निगम की सक्रिय महापौर जानकी काट्जू शहर विकास के मद्देनजर वार्डो में धुँवाधार निरीक्षण करने निकली जहां साफ सफाई के साथ निर्माण कार्य एवम सौंदर्यीकरण का भी जायजा लिया जिसमे सर्वप्रथम वार्ड क्रमांक 43 के बरमूडा और सराईपाली में सफाई दरोगा बृजेश पांडेय और सुपरवाइजर को साफ सफाई ठीक रखने निर्देशित किया,साथ ही सोसाइटी का भी निरिक्षण किया वही पार्षद निर्मला विनोद पटेल एवम मोहल्लेवासियों के तालाब में पचरी निर्माण की लंबित मांग को महापौर ने अपने निधि से बनाने घोषणा कर क्षेत्र के इंजीनियर राजेश पंडा को दूरभाष के माध्यम से स्टीमेट बनाने एवम टेंडर कराने निर्देशित किया।वहाँ से वार्ड क्रमांक 24 में पार्षद प्रतिनिधि जन्मजय ठाकुर के साथ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मदन महंत ,अजय खत्री द्वारा निरीक्षण कराया गया जिसमें जय स्तम्भ स्थल पर बाउंड्रीबाल,सौंदर्यीकरण ,एवम जलसा के बगल सड़क निर्माण महापौर निधि से बनाने घोषणा की गई साथ ही बंगाली पारा मंदिर प्रांगण के बाउंड्रीबाल सौदर्यीकरण के लिये भी मांग किया गया जिसे महापौर ने निरीक्षण करने के बाद
जल्द बनाने आश्वासन दिया।महापौर जानकी काट्जू के प्रयास से 1 वर्ष में शहर पर करोड़ो के कार्य कराए गए,साथ ही आज शहर की सौंदर्य को नगरवासियों ने भी सराहा है।निश्चित ही आने वाले दिनों में रायगढ़ नवा रायगढ़ सुघ्घर रइगढ के रूप में स्थापित होगा।
निरीक्षण दौरान एम आई सी सदस्य स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल,लोक निर्माण प्रभारी विकास ठेठवार,जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,अमृत काट्जू शामिल रहे।
महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि मैं शहर विकास के लिये हमेशा से प्रतिबध्द हूँ आज के वार्ड भ्रमण में सफाई और निर्माण कार्य का जायजा लिया गया जहाँ लंबित मांगे भी थी साथ ही नये मांगो को भी प्राथमिकता से देखकर महापौर निधि से कराने घोषणा की हूँ।
लोक निर्माण प्रभारी विकास ठेठवार ने बताया कि महापौर जी के साथ कई वार्ड का निरीक्षण किये जिसमे पचरी निर्माण,जैत खम्भ स्थल पर बाउंड्रीबाल,एवम सड़क निर्माण को महापौर ने अपने निधि से बनाने घोषणा की है जिसके स्टीमेट बनाने भी समन्धित इंजीनियर को निर्देशित किया गया है।