5 साल की मासूम ने रखा रोजा…अमन और चैन की दुआ…कड़ाके की गर्मी के बावजूद.. अल्लाह सुनते हैं बच्चों की…
कोरिया के मनेन्द्रगढ़ शहर के वार्ड नम्बर 10 के निवासी 5 साल की बच्ची अलीशा मेमन ने रोजा रख लोगों के लिए अमन और चैन की दुआ की।
मनेन्द्रगढ़ में मुस्लिम समाज के पवित्र माह रमजान में रोजा रखने वालों पर अल्लाह की रहमत की बारिश होती है। कहा जाता है रमजान के माह में अल्लाह हर एक नेकी के बदले 70 नेकियों का सबाब अता फरमाते हैं। गर्मी में लगातार बढ़ते तापमान में भी शहर के वार्ड नं 10 में रहने वाली 5 वर्षीय अलीशा पिता हफीज मेमन ने रोजा रखा। गर्मी को देखते हुए परिवार के बुजुर्गों ने मना भी किया। लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और रोजा रखने का फैसला किया।
अलीशा बताती है कि इस समय अल्लाह बच्चो की पहले सुनते है और मै रोजा रखकर अल्लाह से दुआ करूंगी की हमारे देश को अल्लाह कोरोना वायरस जैसे गम्भीर बीमारी से निजात दे और हमारे मुल्क के लोगो को कोरोना से बचाए मुझे यकीन है खुदा मेरी ये दुआ जरुर कबुल करेंगे।