![](https://page11news.com/wp-content/uploads/2020/02/trfedsa.jpg)
डीजीपी ने कोरिया के इस ट्रैफिक मैन को किया फोन…दिया इनाम…लॉक डाउन के बाद रायपुर में सपत्नीक होगा सम्मान…
छग के डीजीपी डीएम अवस्थी ने कोरिया के ट्रैफिक मैन के नाम से ख्यातिप्राप्त नगर सैनिक महेश मिश्रा को कल खुद फोन कर उनकी कर्तव्यपरायणता के साथ सामाजिक कार्यो के लिए बधाई देते हुए उन्हें 1 हजार रुपए नगद के इनाम की घोषणा की है। डीजीपी ने महेश को लॉक डाउन के बाद सपत्नीक रायपुर आने व उन्हें सम्मानित किए जाने को कहा है। उल्लेखनीय है सरगुजा रेंज के IG की प्रेरणा से पुलिसकर्मी कोरोना योद्धा के साथ ही सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी प्रस्तुत कर रहे हैं। हाल ही में लॉक डाउन की वजह से दुकान खोलने 2 मोचियों को नगर सैनिक महेश मिश्रा ने एक माह का राशन देकर लॉक डाउन के नियमो का हवाला देकर उन्हें घर भेज दिया था। इसके लिए रेंज के आईजी रतन लाल डांगी ने महेश मिश्रा को पुरस्कृत भी किया था। गौरतलब है कि ट्रैफिक मैन के नाम से मशहूर महेश मिश्रा अपने स्वयं के व्यय से स्कूल/कॉलेज के बच्चों को कोरिया सहित अनेक जिलो व राजधानी में भी यातायात के नियमो के प्रति जागरूक कर चुके हैं।