मछुआरों ने किया था मना.. पर नही माना पिता..औऱ पुत्र को लेकर करने लगा…पार.. फिर मच गया परिवार में हाहाकार..
1 September 2019
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के नागपुर चौकी के अंतर्गत मोरगा बांध में डूबने से पिता और उसके 6 वर्षीय मासूम बेटे की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार बाबूलाल 45 वर्ष अपने 6 साल के बेटे नैहर के साथ अपने भाई के घर मोरगा ग्राम से वापस बांध पर कर वापस लौट रहा था।
वहीं मछली पकड़ रहे मछुआरों ने बाबूलाल को बांध में पानी ज्यादा होने की बात कह बांध पार करने को मना किए। इसके बाद भी मछुआरों की बात अनसुना कर पिता-पुत्र बांध पार करने लगे। पानी गहरा होने की वजह से दोनो डूबने लगे। वही मवेशी चरा रहे सतपूजन और इंद्रपाल ने उन्हें डूबते देख आवाज भी लगाई। तब तक पिता- पुत्र गहरे पानी मे डूब गए। रविवार की सुबह पुलिस की मदद से उनका शव निकाला गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे