
कोरोना योद्धाओं का लगातार जिला प्रशासन कर रहा सम्मान… रेलवे स्टेशन में ही दो हेल्थ कर्मियों को जन्मदिन की बधाई दी कलेक्टर व एसपी ने….
बिलासपुर जिला प्रशासन द्वारा ऐसे प्रत्येक समूह को सम्मानित किया जा रहा है जिनका कोरोना महामारी से लड़ाई में योगदान है।
इसी क्रम में रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण में जुटे हेल्थ वर्कर्स को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कलेक्टर डॉ. संजय अलंग व पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश अग्रवाल सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने ताली बजाकर करतल ध्वनि से सम्मानित किया। इन कोरोना योद्धाओं के सम्मान में आज दोपहर रेलवे स्टेशन के प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय में बैठे हेल्थ वर्करों के बीच जाकर अधिकारियों ने करतल ध्वनि की।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में ऐसा चिकित्सकों और स्वयं सेवकों के लिए रेड क्रास दिवस पर सिम्स हास्पिटल में किया गया था।

रेलवे स्टेशन पर श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये तैनात जिला अस्पताल की लैब टैक्निशियन सुश्री अनामिका यादव एवं सकरी की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सुश्री पूजा साहू का जन्मदिन भी मनाया गया। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने इन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उन्हें चॉकलेट भी खिलाया गया।