♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

ग्रामीणों के पानी की किल्लत होगी दूर… विधायक अंबिका सिंहदेव की पहल पर लगेंगे 40 हैंड पंप.. देखिए सूची कहां-कहां लगेंगे हैंडपंप…

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत बैकुण्ठपुर क्षेत्र की विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव की अनुशंसा पर कलेक्टर ने जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर एवं खड़गवां में 1 लाख 21 हजार रूपये प्रति नलकूप/हैण्डपम्प की मान से 40 नलकूप/हैण्डपम्प खनन कार्य के लिए 48 लाख 40 हजार रूपये की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राषि से ग्राम पंचायत सोंस में बढ़ईपारा, चर्च के पास एवं पण्डोपारा, ग्राम पंचायत जगतपुर में बहेराडांड आंगनबाडी के पास, ग्राम पंचायत खधौंरा में चिताबंध श्रीराम घर के पास एवं पटेलपारा, ग्राम पंचायत जिल्दा में पथरापारा काषीराम घर के पास, ग्राम पंचायत मनसुख में सोनपुर जगदीष घर के पास, ग्राम पंचायत पीपरा में पटेलपारा स्टापडेम के पास, ग्राम पंचायत बड़गांव में दईजाडोलपारा, ग्राम पंचायत बारी में वार्ड नं. 10 नेवरीबहरा पारा, ग्राम पंचायत अमहर में वार्ड नं. 8 मझारपारा, ग्राम पंचायत पोंडी (बचरा) में सरलादेवी जायसवाल घर के पास, ग्राम पंचायत अमरपुर में स्कूलपारा जयलाल घर के पास, ग्राम पंचायत जुनापारा में वार्ड नं. 16 हरीषा खातुन घर के पास, ग्राम पंचायत भांडी में वार्ड नं. 1 जगत घर के पास एवं वार्ड नं. 8 हांसलिया घर के पास, ग्राम पंचायत सलबा में भोले बाबा घर के पास एवं सचिन दुबे घर के पास, ग्राम पंचायत चेरवापारा में सोमारसाय लौहार घर के पास, ग्राम पंचायत सांवारावां में भण्डारपारा यात्री प्रतीक्षालय के पास एवं देवालय के पास, ग्राम पंचायत छिन्दिया में रोषन हरी पडवार घर के सामने, ग्राम पंचायत डबरीपारा में वार्ड नं. 3 षिवनारायण घर के बगल में, ग्राम पंचायत सरभोका में आंगनबाडी भवन हरिजनपारा, ग्राम पंचायत जमगहना में कोटकताल गुड्डा घर के पास, ग्राम पंचायत बुडार में गायत्री चैक सामुदायिक भवन के पास, ग्राम पंचायत तरगवां में तेलईडांड दिनेष साहू घर के पास, ग्राम पंचायत खोंड में कोईरापारा मानसाय हरिजन घर के पास, ग्राम पंचायत मुरमा में देवखोल में दिलबसिया घर के पास एवं फरिकापानी अमृत घर के पास, ग्राम पंचायत गोविन्दपुर में सरईपानी नवापारा लल्लु घर के पास, ग्राम पंचायत पटना में चितमारपारा बसोरपारा, ग्राम पंचायत जमगहना में जुनापारा रवि घर के पास, ग्राम पंचायत बरदिया में वार्ड नं. 18 हरिजनपारा राजकुमार सोनवानी घर के पास, ग्राम पंचायत बैमा में बलघुटरीपारा ष्यामदास घर के पास, ग्राम पंचायत मुगुम में कांसाबहरा ढोढीपारा रामसिंह घर के पास एवं सामुदायिक भवन के पास, ग्राम पंचायत चेरवापारा के ग्राम छरछा में मनराखन घर के पास, ग्राम पंचायत तेंदुआ में आंगनबाडी के पास सार्वजनिक उपयोग हेतु नलकूप/हैण्डपम्प खनन कार्य किया जायेगा।

कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी, विद्युत यांत्रिकी लाईट, मषीनरी नल कूप एवं गेट उप संभाग बैकुण्ठपुर को नलकूप/हैण्डपम्प खनन कार्य के लिए क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया है। उन्होंने क्रियान्यवन एजेंसी को उक्त कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देष दिये हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close