
कोरोना ब्रेकिंग::छग में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव…23 साल का है युवक..
छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना पॉजिटिव केस मिला। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले का यह पहला मरीज है जिसकी एम्स के मुताबिक रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।बालोद का यह युवक 23 वर्ष का है फिलहाल उसे रायपुर एम्स लाने की तैयारी की जा रही है। एम्स ने भी इसकी पुष्टि की है।