
चेयरमैन ट्रॉफी से सम्मानित रायगढ़ की बेटी डॉक्टर कनु पांडेय…. कहती हैं सम्मान से जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है और संघर्ष की प्रेरणा मिलती है
रायगढ़। संजय रुंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन भिलाई के सभी 05 कॉलेजों में रायगढ़ की लाडली बेटी डॉक्टर कनु पांडेय को पूरी संस्था में सर्वश्रेष्ठ छात्रा के रूप में चयनित कर संस्था के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड चेयरमैन ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है। यह स्वर्णिम उपलब्धि किसी भी विद्यार्थी का सपना होता है ।
चेयरमैन ट्रॉफी के चयन की प्रक्रिया:
चेयरमैन ट्रॉफी के लिए संस्था के सभी संबद्ध पांच कॉलेजों से प्रत्येक कॉलेज के सभी विषयों के हेड ऑफ डिपार्टमेंट, बोर्ड ऑफ़ स्टडीस और डायरेक्टर्स के द्वारा बच्चों के सभी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्रत्येक कॉलेज से दो बच्चों का चयन किया जाता है । इस प्रकार चयनित कुल 10 से 12 बच्चों से उनके संस्थागत उपलब्धियां का पुनः सत्यापन करते हुए एक-एक विद्यार्थियों का चेयरमैन और डायरेक्टर्स के द्वारा गहन साक्षात्कार के पश्चात ऑलराउंडर उपलब्धि के आधार पर इस पुरस्कार की घोषणा की जाती है ।
डॉक्टर कनु की उपलब्धियां:
डॉक्टर कनु अपने विद्यालयीन समय से ही विलक्षण प्रतिभा की छात्रा रही हैं । वह अपने एकेडमिक उत्कृष्टता के साथ-साथ भाषण, वाद-विवाद, विज्ञान, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए हमेशा अपनी श्रेष्ठता का परचम लहराया है । अपनी यही उपलब्धियां सतत रूप से अपने मेडिकल कॉलेज के अध्ययन काल में भी जारी रखते हुए हमेशा पुरस्कृत होती रही है । डॉक्टर कनु ने अपनी बी डी एस परीक्षा गोल्ड मेडल से उत्तीर्ण किया है । डॉक्टर कनु की विलक्षण प्रतिभा इस प्रकार है कि अध्ययन काल में ही उनकी 6 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित हो चुकी हैं । इन शोध पत्रों के कारण डॉक्टर कनु को अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय संस्थानों के द्वारा सम्मानित किया गया है । इसके अतिरिक्त डॉक्टर कनु विभिन्न विषयों पर आयोजित विभिन्न सेमिनार में भी शामिल होकर अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं ।
डॉक्टर कनु की रुचि: डॉक्टर कनु ने अपनी एकेडमिक उत्कृष्टता के लिए पढ़ने में रुचि के अलावा शास्त्रीय संगीत के शास्त्रीय गायन और शास्त्रीय नृत्य में भी पारंगत है । वे अपनी व्यक्तिगत उपलब्धियों के साथ-साथ समाज सेवा को अपनी प्राथमिकता में रखती हैं जिसके लिए डॉक्टर कनु ने अब तक कई निशुल्क मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया है ।
पारिवारिक पृष्ठभूमि और लक्ष्य : बच्चों के सफलता में अभिभावकों की अहम भूमिका होती है । समाजसेवी पिता डॉ प्रशांत पांडेय, माता श्रीमती सुमिता पांडेय और बड़े पापा प्रोफेसर प्रभात पांडेय के पारिवारिक पृष्ठभूमि और सतत मार्गदर्शन और प्रेरणा से सुसंस्कारित और अपने मानवीय संवेदनात्मक सोच के द्वारा समाज सेवा की भावना से अपना कार्य व सेवा कार्य उनका लक्ष्य है ।
विद्यार्थियों को संदेश : हमेशा बड़े सपने देखने और उन सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करें, अपनी प्रतिभा के द्वारा समाज में सम्मान प्राप्त करें और अपनी योग्यता के आधार पर देश व समाज की सतत सेवा करें ।