
उफ्फ…! छग में एक और कोरोना का मरीज… अब कुल एक्टिव संक्रमित 11 हुए…
छत्तीसगढ़ में नया कोरोना मरीज बालोद से मिला है। बालोद में नये कोरोना का यह दूसरा मामला है। ये युवक भी प्रवासी मजदूर है, जो महाराष्ट्र से बालोद आया था।
प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 67 हो गयी है, जिसमें से एक्टिव केस अभी प्रदेश में 11 हो गये हैं, वहीं 56 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट गये हैं।
