स्कूली बच्चों ने जनजागरण रैली निकालकर दिया, नशामुक्ति का संदेश
अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर दुर्ग पुलिस के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने नशे के खिलाफ जनजागरण रैली निकाली। इस रैली में समाज कल्याण विभाग, गायत्री परिवार, ब्रम्हकुमारीज, कल्याणी संस्था एवं आनंद मार्गी संस्थान ने भी अपनी सहभागिता दी।
रैली की शुरूआत झाड़ूराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग से हुई।
यहां स्कूली बच्चों ने सभी वरिष्ठजनों के साथ नशा का विरोध करने की शपथ ली। साथ ही स्कूली बच्चों ने नशे के खिलाफ अपने-अपने विचार सबके सामने रखे।