
आईजी डांगी ने सभी एसपी को दिया सख्त निर्देश…इंस्पेक्टर को ही दें थाने का प्रभार…SI और ASI को नही…2 दिन में करें सुधार..नही तो सब होंगे लाइन अटैच…
अनूप बड़ेरिया
सरगुजा रेंज के आईजी रतन लाल डांगी जहां पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें इनाम दे रहे हैं वही पुलिसिंग व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए सख्त तेवर अपनाते हुए एसपी को भी टाइट कर रहे हैं। पुलिसिंग व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए आईजी रतन लाल डांगी ने रेंज के सभी एसपी को पत्र लिखकर कहा कि इकाईयों के भ्रमण के दौरान यह देखने में आया है, की जिलों में निरीक्षकों के उपलब्ध होते हुए भी उप निरीक्षकों को थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ किया जा रहा है, एवं इसी प्रकार उप निरीक्षकों की उपलब्धता होते हुए भी सहायक उप निरीक्षकों को चौकी प्रभारी बनाया जा रहा है, जिससे इन अधिकारियों का मनोबल कम हो रहा है। कार्यकुशलता भी प्रभावित हो रही है।यह सुनिश्चित करें की इकाई में उपलब्ध सभी निरीक्षकों को थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ किया जाये एवं निरीक्षक की अनुपलब्धता पर ही उप निरीक्षकों को थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ किया जावे। इसी प्रकार उप निरीक्षकों की अनुपलब्धता पर ही सहायक उप निरीक्षकों को चौकी प्रभारी के पद पर पदस्थ किया जावे।
IG ने आगे कहा आपकी इकाई में उपलब्ध निरीक्षक, उप निरीक्षकों को तत्काल उपरोक्तानुसार पदस्थापना कर 02 दिवस में प्रतिवेदन इस कार्यालय को उपलब्ध करावें। भविष्य में जिलों के भ्रमण के दौरान यह पाया जाता है, कि निरीक्षक उपलब्ध होते हुए भी उप निरीक्षक को थाना प्रभारी बनाया गया है एवं उप निरीक्षक के उपलब्ध होते हुए भी सहायक उप निरीक्षक को चौकी प्रभारी बनाया गया है तो मौके पर लाईन अटैच के आदेश जारी किया जाएगे।