
वार्ड क्रमांक 40 के पार्षद का दावा हुआ फेल, रिहायशी इलाके में फटाका गोदाम के दुकान हटाने को लेकर कलेक्टर एस पी के नाम सौपा था ज्ञापन, विरोध का किया थ दावा
रायगढ़-/-रिहायशी इलाकों में फटका भंडारण को लेकर विरोध के स्वर समय समय पर देखने को मिलते रहते है।ऐसा ही विरोध वार्ड क्रमांक 40 में स्थित फटका गोदाम को लेकर भी देखने को मिला। जहां पार्षद द्वारा बकायदा कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौपकर अनहोनी की आशंका जताते हुए वार्ड में वर्षो से संचालित फटका गोदाम को हटाने की मांग की गई थी।जहां ज्ञापन में बकायदा मांग पूरी न होने की स्थिति में फटका गोदाम के सामने वार्डवासियों के साथ धरना प्रदर्शन की बात कही गयी थी।बहरहाल देखना दिलचस्प होगा कि जहां अब तलक फटाका गोदाम नही हट सका वही क्या वार्ड पार्षद अपने सौपे गए ज्ञापन अनुसार वार्डवासियों की सुरक्षा को गम्भीरता से लेते हुए क्या फटका गोदाम के सामने शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन करेंगे या फिर बात ज्ञापन तक ही सिमट कर रह जायेगी?
पार्षद क्यो हुए मौन?
गौरतलब हो कि स्थानीय वार्ड क्रमांक 40 सोनिया नगर स्थित फटाका गोदाम को लेकर बकायदा वार्ड पार्षद श्यामलाल साहू द्वारा कलेक्टर व पुलिस कप्तान के नाम लिखित ज्ञापन सौप वार्डवासियों की सुरक्षा के मद्देनजर गोदाम हटाने की मांग रखी गयी थी।जहां मांग पूरी न होने की स्थिति में धरना प्रदर्शन की बात कही गयी थी। बहरहाल वार्ड क्रमांक40 से फटाका गोदाम तो अब तलक नही हटाया जा सका। वही अब इस मामले में वार्ड पार्षद का भी शांत रवैय्या कई सवालिया निशान को जन्म दे रहा है। यही कारण है कि रिहायशी इलाके में लोगो की जानमाल का हवाला देकर विरोध करने वाले वार्ड पार्षद के भी विरोधी स्वर खामोश नजर आ रहे है।वही इस संबंध में जब वार्ड पार्षद से चर्चा करना चाहा गया तो उनके द्वारा चर्चा से साफ इंकार कर दिया गया।(क्रमशः)