
बाहर से आने वाले मजदूरों को भोजन, मास्क की व्यवस्था के साथ मेडिकल चेकअप करा बसों से भेजा जा रहा…प्रशासन की मानवीय पहल…
मुकेेेश गर्ग सूरजपुर
कोविड-19 संक्रमण व प्रभाव से आमजनों को सुरक्षित रखने के लिए लाकडाउन लागू है। इसी बीच लाॅकडाउन में शहरों में काम चले जाने से बड़ी संख्या में मजदूर अपने घरों को जाने के निकल पड़े हैं लम्बी दूरी पैदल ही तय करने वाले मजदूरों की समस्या को देखते हुए राज्य शासन के निर्देष पर कलेक्टर दीपक सोनी के द्वारा परिवहन विभाग के माध्यम से जिले की सीमाओं पर बस की व्यवस्था कराई गई है, जहाॅ लम्बी दूरी तय करके आने वाले मजदूरों को चेक पोस्ट पर ही जिलाप्रषासन के द्वारा स्वास्थ्य जांच के साथ विश्राम व भोजन भी कराया जा रहा है। इसके बाद बसों के माध्यम से मजदूरों को गन्तव्य स्थान के लिए रवाना कर सीमाओं तक पहुॅचाकर दीगर जिला के नोडल अधिकारियों से संपर्क करके आगे रवाना किया जा रहा है। इसके वजह से श्रमिकों को अनावष्यक थकान, समय की बचत सहित सुरक्षित आवागमन की सुविधा से उनके चेहरों पर राहत के भाव के साथ जिला प्रषासन की इस पहल को धन्यवाद ज्ञापित कर आगे की यात्रा सुगमता से कर रहे हैं।
उक्त संबंध में जिला परिवहन अधिकारी अतुल असैया ने बताया कि हाल ही में तमिलनाडु से चलकर आ रहे कुल 11 मजूदरों को जिले की सीमा चांदनी बिहार में स्वास्थ्य जांच के साथ भोजन कराया गया इसके बाद उनके गतव्य स्थान जाने के लिए जिले के तारा बार्डर पर छोड़ा गया जहाॅ से दिगर जिले के नोडल अधिकारी से बात करके उनके आगे की यात्रा के लिए व्यवस्था कराई गई है।
श्री असैया ने बताया है कि कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देषन में प्रषासन की टीम निरंतर इस कार्य में लगी हुई है और यह विषेष रूप से निगरानी की जा रही है कि किसी भी प्रवासी मजदूर को समस्या न हो और जिले की सुरक्षा भी बरकरार रहे। उन्होनें बताया कि समय-समय पर बसों को सेनिटाईज भी किया जा रहा है, साथ ही सीमाओं पर ही बसों में यात्रा करने वाले मजूदरों को सेनिटाईजर से हाथ धुलाने के साथ मास्क का वितरण भी किया जा रहा है।