
लॉक डाउन उल्लंघन पर सख्त हुई कोरिया पुलिस…बिना मास्क और ज्यादा सवारी पर 35 का चालान.. प्रतिबंध के बावजूद खुलने ओर ब्यूटी पार्लर और देर तक दुकान खोलने पर किराना दुकान सील…नगरपालिका अमला….
लॉक डाउन में ढील मिलने के साथ ही इसके उल्लंघन की लगातार शिकायतें मिलने के बाद कोरिया पुलिस अब ऐसे लोगो को सबक सिखाने में फिर से लग गयी है। इसी तारतम्य में आज थाना प्रभारी विमलेश दुबे और टीम ने घड़ी चौक में बिना मास्क लगाए और दो पहिया वाहन में ज्यादा सवारी चलने वाले 55 लोगो का चालान काट कर उन्हें समझाइश भी दी गयी। वहीं मेन रोड स्थित एक ब्यूटी पार्लर के खुले होने की शिकायत पर तहसीलदार ऋचा सिंह और नपा के कौशल यादव ने मौके पर पहुंच उसे सील करने की कार्यवाही की। इसी प्रकार पटना के डकइपारा में देर शाम तक दुकान खोलने पर नायब तहसीलदार अंकिता पटेल ने भगवती किराना को सील कर दिया। पुलिस ने साफ कर दिया है कि इस कोरोना काल मे नियमो का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नही जाएगा।

नगरपालिका का काम भी कर रही पुलिस
कोरोना संकट में निर्धारित अवधि, सोशल डिस्टेंसिंग, बिना मास्क के सामान व दुकानदार, प्रतिबंध के बावजूद दुकान खोलना आदि पर कार्यवाही कर जुर्माना लगाने का कार्य नगरीय निकाय का होता है, अन्य जिलों में यह एक टीम बना कर हो भी रहा है। लेकिन कोरिया में सारा काम मानो पुलिस के जिम्मे ही छोड़ दिया गया।
लगातार हो रहा उल्लंघन
लॉक डाउन में ढील के साथ ही दुकानों में भारी भीड़..सोशल डिस्टेंसिंग नजरअंदाज..बिना मास्क, अधिकांश दुकानों में हाथ धोने के लिए न पानी, न साबुन न हैंडवाश और न ही सेनेटाइजर रखा गया है। वही कई दुकानदार समयावधि के बाद तक समेटने के बहाने दुकान खोले रहते हैं। इन पर भी कड़ी कार्यवाही की जरूरत है।