
गजब::कांग्रेस पार्टी ने जिपं सदस्य का चुनाव लड़ रही कांग्रेस नेत्री पर ही लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने तहसीलदार पटना को पत्र लिखकर जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है।
जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि जिला पंचायत कोरिया के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 बैकुण्ठपुर (तृतीय) में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से श्रीमती सुनीता देवी को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। किन्तु श्रीमती संगीता सोनवानी द्वारा कांग्रेस पार्टी के सभी राष्ट्रीय, प्रोदशिक नेताओं एवं जिलाध्यक्ष के फोटो वाले फ्लेक्स और बैनर लगाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। यह कृत्य पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के लिए अनुचित एवं चुनाव प्रक्रिया के नियमों के विरुद्ध है। यह आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन है, जिससे मतदाताओं में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस विषय पर संज्ञान लेते हुए तत्काल आवश्यक कार्रवाई करें तथा श्रीमती संगीता सोनवानी द्वारा लगाए गए सभी अवैध फ्लेक्स, बैनर एवं पोस्टर को हटाने का आदेश देने की कृपा करें तथा उनके प्रचार वाहन को भी जप्त करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।

आपको बता कि पूर्व विधायक अम्बिका सिंह की करीबी संगीता सोनवानी इसके पहले भी कांग्रेस पार्टी से पूर्व में जिपं सदस्य का चुनाव जीत चुकी हैं। उल्लेखनीय यह भी है पंचायत चुनाव बिना पार्टी सिम्बल के लड़ा जाता है।