
प्रशासन द्वारा व्यापारियों पर की गई चलान की कार्यवाही निंदनीय- सौरव मिश्रा
प्रशानिक अधिकारियों द्वारा शहर के व्यापारियों पर दुकान खोलने को लेकर की गई चालान की कार्यवाही को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने निंदनीय बताया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ने कलेक्टर कोरिया को पत्र लिखते हुए व्यापारियों से वसूली गई राशि को वापस करने की मांग की है ब्लॉक प्रवक्ता ने पत्र में उल्लेख किया कि केंद्र सरकार द्वारा बिना किसी नीति निर्धारण के अचानक से लॉक डाउन का निर्णय थोप देने के कारण सभी को नुकसान हुआ, जिसमें व्यापारियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ उसके बावजूद शहर के व्यापारियों ने हमेशा स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर नियमों का पालन किया ताकि प्रशासनिक व्यवस्था सुचारू बनी रहे एवं कोरोनावायरस से आसानी से जंग जीता जा सके। गत दिनों सभी अखबारों में प्रमुखता से यह खबर प्रकाशित हुई की प्रदेश के अंदर अब 6 दिनों तक व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को खोल सकते हैं जिस को आधार मानते हुए व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को खोला परंतु अब स्थानीय प्रशासन द्वारा लिखित में कोई आदेश ना होने का हवाला देकर उन व्यापारियों पर चालान काटा जा रहा है जो कि सरासर गलत है यदि अखबारों में प्रकाशित खबर गलत थी तो स्थानीय प्रशासन को समय रहते उन खबरों का खंडन करना था।यदि प्रशासन और व्यापारी संघ के बीच किसी प्रकार के मतभेद है तो उसे व्यापारी संघ के साथ बैठकर सुलझाने की कोशिश करें, ऐसे समय में जब व्यापारी लॉक डाउन के कारण सबसे ज्यादा परेशान और प्रताड़ित है उनके ऊपर चालानी कार्यवाही करना अनुचित है, मिश्रा ने पत्र में उल्लेख किया किया कि व्यापारियों से वसूले गए चालान की राशि को ससम्मान व्यापारियों को वापस किया जाना चाहिए।
मिश्रा ने आगे कहा की कोरोना महामारी के इस मुश्किल घड़ी में कांग्रेस सरकार व्यापारियों के साथ हैं यदि स्थानीय प्रशासन द्वारा उनके साथ किसी भी प्रकार का अन्याय या शोषण किया जाएगा तो कांग्रेस सरकार इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगी।