
ब्रेकिंग::कोरिया में दस्तक दिए टिड्डी दल को लेकर एक्शन में प्रशासन…भरतपुर के ज्वारीटोला में कीटनाशक का छिड़काव शुरू…कलेक्टर पहुंचे मौके पर… खेतो में पसरे हैं टिड्डी…
कल शाम कोरिया जिले के भरतपुर वनांचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत चरखर के ग्राम ज्वारीटोला में पाकिस्तान से आए मध्यप्रदेश की सीमा से होते हुए टिड्डियों का दल पहुंच गया। जिसकी जानकारी ग्रामीणों के माध्यम व PAGE-11 से प्रशासन को मिलते ही पूरी टीम एक्शन में आ गयी है। आज सुबह ही भरतपुर के ज्वारीटोला में मनेंद्रगढ़ नगरपालिका की फायर ब्रिगेड से किया कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है। कल शाम का आए टिड्डी अभी भी खेतो में फैले हुए हैं।

वही कलेक्टर एसके राठौर भी सुबह से एसडीओपी कर्ण कुमार उईके के साथ
मौके पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा कृषि, राजस्व उद्यानिकी, पुलिस और प्रशासन के अलावा इलाके के ग्रामीण भी मौजूद हैं।
