सरपंच के पति को सचिव का प्रभार…एक सचिव को 3-3 पंचायत का प्रभार…गजब के जनपद सीईओ
इशनू प्रयास यादव
कोरिया जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र विकास खंड भरतपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने तानाशाह कार्यशैली से हमेशा चर्चा में रहें हैं।
पूर्व में भी कई सचिवों के स्थानांतरण कर अपने चहेते सचिवों को तीन-तीन पंचायतों का प्रभार देकर योग्य सचिव का बिल्ला लगाया जा रहा है वही कई सचिव को तीन वर्षों से बिना कारण बताए प्रभार छीन कर कई वर्षों से वेतन से वंचित किया गया। जिससे उन सचिवों को मजदूरी कर अपना जीवन यापन करना पड़ रहा है। आज तक तो प्रशासन के नियमों एवं योग्यता के अनुसार पंचायत सचिवों की भर्ती की जाती है, परन्तु जनपद पंचायत भरतपुर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा योग्य सचिव बता कर तीन तीन पंचायत का प्रभार दिया जाता है। अब सवाल यह उठता है कि बाकी सचिवों को किस योग्यता के अनुसार भर्ती किया गया है।ऐसा ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी का एक नया कारनामा सामने उजागर होकर आया है। ग्राम पंचायत बरहोरी का अतिरिक्त प्रभार सरपंच के पति को ही दे दिया। अब इससे ज्यादा तानाशाह क्या हो सकता है। जहां सरपंच के पति को ही अतिरिक्त प्रभार देकर प्रशासन का मजाक उड़ाया जा रहा है.. इस आदेश को देख यह कहना गलत नहीं होगा सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का…