♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

डेंगू और पेयजल पर ज्यादा फोकस, जिला प्रभारी मंत्री की पहली बैठक

दक्षिणापथ, दुर्ग। जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने अपनी पहली समीक्षा बैठक में सबसे ज्यादा डेंगू पर और शुद्ध पेयजल पर फोकस किया। उन्होंने कहा कि डेंगू के पिछले अनुभवों से सबक लेते हुए इसे रोकने की मुकम्मल तैयारी करें। तैयारी दोनों स्तर से होनी चाहिए। निगम स्तर से साफ -सफाई, छिड़काव और सामुदायिक भागीदारी से कार्य करें। अस्पतालों में मुकम्मल व्यवस्था हो। इसकी लगातार मॉनिटरिंग करते रहें। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में सभी को शुद्ध पेयजल देने जिन योजनाओं पर काम हो रहा है। उन्हें लगातार मॉनिटरिंग कर समय पर पूरा कराएं। ग्रामीण क्षेत्रों की नलजल योजनाओं को समय पर पूरा करें। खरीफ को देखते हुए किसानों की सहायता के लिए पूरे समय अलर्ट पर रहें। शासकीय योजनाओं का लाभ भी दें और कृषि संबंधी तकनीकी जानकारी भी प्रदान करें।


उन्होंने नरवा, गरुवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के क्रियान्वयन की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जहां मॉडल गौठान तैयार हो रहे हैं उन पर सभी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इनके मॉडल पर ही अन्य गौठान का निर्माण होगा। यहां फलदार पौधे भी लगाएं। पौधे बढऩे पर यह उपयोगी तो होंगे ही, गौठान भी बहुत सुंदर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सामुदायिक भागीदारी से पूरी तौर पर सफ ल होगा। इसके क्रियान्वयन के लिए गौठान समितियों को पूरी तरह सक्रिय रखें ताकि गांव में बेहतर माहौल बन सके। उन्होंने शिक्षा विभाग की गतिविधियों की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि शाला का नया सत्र प्रारंभ हो गया है। शत-प्रतिशत् बच्चों का शाला प्रवेश सुनिश्चित कराए। लगातार शिक्षण गुणवत्ता की मॉनिटरिंग करें। स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता के जो नवाचार शासन ने आरंभ किये हैं। उनकी लगातार मॉनिटरिंग करें। जिन स्कूलों में अधोसंरचना की कमी है वहां शीघ्रताशीघ्र ऐसी अधोसंरचना उपलब्ध कराएं। मंत्री ने कहा कि कुपोषण दूर करना भी प्राथमिकता है। अति कुपोषित बच्चों की लगातार मॉनिटरिंग करें। बच्चों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर विशेष नजर रखें। समीक्षा बैठक मेें लोक निर्माण, गृह, जेल, धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू भी उपस्थित थे।


जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा की। मंत्री ने कृषि विभाग के अधिकारी ऋ ण माफी प्रमाण पत्र किसानों को शीघ्र प्रदाय किये जाने के निर्देश दिये। नरूवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के अंतर्गत मंत्री द्वारा गौठान संबंधी जानकारी प्राप्त कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि 10 ग्राम में मॉडल गौठान तैयार कर लिया गया है। खाद्य विभाग की समीक्षा के दौरान धान खरीदी संबंधी जानकारी प्राप्त कर अधिकारी को धान संबंधी प्रकरण शीघ्र पूर्ण करने कहा। मंत्री ने खाद्य विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारी को मांग के अनुसार धान पूर्ति करने के साथ किसानों को समय पर खाद-बीज उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने निर्देश दिये। इसके अलावा शिविर लगाकर धान बीज की जानकारी किसानों को देने के साथ बीज उपलब्ध कराने कहा। फ सल बीमा योजना के अंतर्गत मंत्री ने खाद्य अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर लंबित प्रकरण शीघ्र पूर्ण करने निर्देश दिये।
मंत्री ने पेयजल समस्या को ध्यान में रखते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी से पेयजल संबंधी जानकारी प्राप्त कर नल-जल योजना के अंतर्गत सभी की पेयजल समस्या को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से डेंगू की रोकथाम के लिये जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को जागरूक कर, अपने आस-पास साफ -सफाई रखने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने मंत्री को बताया कि डेंगू के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को डेंगू किट उपलब्ध करा दिया गया तथा वे डेंगू जांच कर सही इलाज करने के निर्देश दिये है। इसके अलावा मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को जीवनदीप समिति गठन शीघ्र किये जाने के निर्देश दिये। मंत्री ने वन विभाग के अधिकारी को लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण करने निर्देश दिये। उन्होंने आबादी पट्टा वितरण संबंधी प्रकरणों को शीघ्र पूर्ण करने कहा। इसके अलावा भू-अभिलेख संबंधी सीमांकन कार्य पूर्ण करने कहा। समीक्षा बैठक मेें दुर्ग विधायक अरूण वोरा, वैशाली नगर विद्यारतन भसीन, भिलाई नगर के विधायक देवेन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती माया बेलचंदन, दुर्ग नगर निगम के महापौर, कलेक्टर अंकित आनंद के साथ समस्त जिल जनप्रतिनिधि के साथ अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close