क्रिकेट में सट्टा खिलाते दो गिरफ्तार
दक्षिणापथ, दुर्ग। शहर में इन दिनों वल्र्ड कप क्रिकेट मैच का खुमार छाया हुआ है। इस कड़ी में सटोरिये भी सक्रिय है तथा लाखों रूपए की सट्टे खिला रहे है। इसी कड़ी में मोहन नगर पुलिस ने वल्र्ड कप क्रिकेट मैच में सट्टा खिला रहे 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। युवकों से पुलिस ने कुल 88 हजार रूपए नगद बरामद किया है। पकड़े गए युवक मोहन नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर निवासी राहुल गोस्वामी 31 वर्ष एवं सिंधी कालोनी निवासी पंकज रत्नानी बताए गए है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में वल्र्ड कप क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपियों के पास से नगदी के अलावा 4 नग मोबाईल फोन सट्टा पट्टी एवं अन्य सामान्य मिले है। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपियों पर जुआ अधिनियम की धारा 226/19 के तहत मुकदमा कायम किया गया है। कार्यवाही को अंजाम देने में एसपी प्रखर पाण्डेय, एएसपी रोहित कुमार झा, सीएसपी विवेक शुक्ला, टीआई राजेन्द्र बागड़े, एफडी साहू, आर. राजेन्द्र, हरिश सिंह, सुरेन्द्र साहू, सहदेव की भूमिका सराहनीय रही।