गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे पुलिस ने चलती ट्रेन में मारा छापा, 13 बच्चे रेस्क्यू
दक्षिणापथ. दुर्ग। रेलवे स्टेशन में शनिवार सुबह 9.15 बजे शालीमार कुर्ला एक्सपे्रस से आरपीएफ ने 13 बच्चों को रेस्क्यू कर पकड़ा है। बताया जा रहा है कि ये बच्चे मूलत: पश्चिम बंगाल अलग-अलग जिले से हैं। अधिकांश बच्चे विशेष समुदाय से ताल्लुकात रखते हैं। हालांकि इस मामले में आरपीएफ के प्रभारी पी तिवारी ने किसी भी तरह का खुलासा करने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि पूछताछ पूरी होने के बाद किसी नतीजे तक पहुंचेगे। उन्होंने यह भी कहा है कि मामला अगर मानव तस्करी का निकलता है तो निश्चित रूप से एफआईआर कर कार्रवाई की जाएगी।
टेलीफोन पर मिली सूचना
जानकारी के मुताबिक आरपीएफ प्रभारी को टेलीफोन पर सूचना मिली थी कि कुर्ला की दिशा में जाने वाली विशेष ट्रेन में कुछ नाबालिग बच्चे संदिग्ध हालत में बैठे हैं। बच्चों के साथ दो एडल्ट पुरूष भी हैं। इस सूचना के आधार आरपीएफ के लगभग 20 से 25 जवान स्टेशन पहुंचकर ट्रेन पहुंचने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 1 पर रूकी आरपीएफ के जवानों ने बोगी को सील करने की मुद्रा में घेर लिया और सभी बच्चों को एहतिहात पूर्वक ट्रेन से नीचे उतार चौकी ले गए। स्टेशन परिसर में बने अलग कमरे में बच्चों को रखा गया है।