
कोरोना ब्रेकिंग::कोरिया में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव…यहां भी खुला खाता.. अब एक्टिव केस 24
कोरिया जिले के वनांचल क्षेत्र भरतपुर के कंजिया क्वारंटाइन सेंटर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही भरतपुर वनांचल क्षेत्र का यह पहला मामला है। मरीज को कोविड-19 हॉस्पिटल बैकुंठपुर लाने के लिए मेडिकल अमला पहुंच गया है। कोरिया जिले में कुल 47 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। जिसमे 23 ठीक हो चुके हैं और एक्टिव केस अब 24 हैं