
IG डांगी ने की नगद इनाम की घोषणा… चांदनी के पासल गॉव के किसान की हत्या की गुत्थी सुलझाने वाले पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को…
सूरजपुर जिले के चांदनी-बिहारपुर के पासल गांव के एक किसान शिवचरण काशी उम्र 60 वर्ष की हत्या की गुत्थी सुलझाने वाले सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को सरगुजा रेंज के IG रतन लाल डांगी ने नगद इनाम देने की घोषणा की है। उल्लेखनीय हैं कि शिवचरण 13 जून से लापता थे और उनकी हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही थी। 5 पुलिस की टीम पतासाजी में लगी हुई थी। जिसके बाद उक्त मृतक किसान का सर कटा शव बरामद हुआ।