
इनरव्हील क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी एवं जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के संयुक्त पहल खिल उठे चेहरे …..जब दो संस्थाएं मिलकर करते हैं सामाजिक कार्य तो
रायगढ़।
सामाजिक उत्तरदायी के तहत जितना दायित्व सामाजिक संस्थाओं का रहता है उतना ही दायित्व बड़े उद्योगों का भी रहता है और अगर यह दोनों संस्थाएं एक साथ मिलकर कोई कार्य करते हैं तो निसंदेह यह आम जनमानस के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होता है।
ऐसा ही एक कार्य विगत दिनों इनरव्हील क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी एवं जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ जिसके तहत स्थानीय जोगीडीपा मोहल्ले के कुम्हारपाड़ा में जिंदल स्टील के सौजन्य से इनरव्हील क्लब आफ रायगढ़ स्टील सिटी द्वारा गरीब तबके के लोगों को 100 से ज्यादा टी शर्ट, सेनेटरी नैपकिन एवं बिस्कुट का वितरण किया गया अच्छी महंगी टीशर्ट पाकर लोगों के चेहरे खुशी से चमक उठे और उन्होंने इस कार्य के लिए इनरव्हील क्लब तथा जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड को बहुत-बहुत साधुवाद दिया।
इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा श्रीमति सरिता बट्टीमार ने कहाँ की हमारा क्लब हमेशा समाज के अंतिम व्यक्ति जो अत्यंत गरीब व उपेक्षित रहते हैं के लिए हमेशा कुछ ना कुछ करते आया है और आगे भी हम ऐसे कार्यक्रम करते रहेंगे उन्होंने इस कार्य के लिए जेएसपीएल को सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिया यह भी उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में जब भी इनरव्हील क्लब को जरूरत पड़ेगी हमेशा जेएसपीएल ऐसा ही सहयोग करता रहेगा।
आज के कार्यक्रम के लिए उन्होंने खास करके जेएसपीएल के सीओओ श्री सरोगी जी का भी बहुत-बहुत धन्यवाद किया
विदित हो कि इसके पूर्व भी क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन के रायगढ़ आगमन के समय भी jspl के सहयोग से स्थानीय बापू नगर के निवासियों को बरसाती छाते सैनिटरी नैपकिन का भी वितरण किया गया था।
इस पूरे कार्यक्रम में अध्यक्षा के अलावा सचिव श्रीमती सपना अग्रवाल राखी अग्रवाल रश्मि अग्रवाल सरिता अग्रवाल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही