स्कूलपारा कंटेटमेंट जोन के लोगो का हुआ कोरोना टेस्ट… सभी की रिपोर्ट आयी यह…14 दिन पूरा सील रहेगा एरिया…मोहल्लेवासियों को फिलहाल नही मिलेगी राहत…व्यापार संघ ने भी कलेक्टर से की थी मुलाकात…
18 June 2020
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के स्कूलपारा में बीते 7 जून को एक छात्र के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पूरे स्कूलपारा को कंटेटमेंट जोन घोषित कर इलाके को सील कर दिया गया। बाद में छात्र भी उपचार के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वस्थ हो कर घर आ गया। इसके बाद उसके परिजनों आदि की रिपोर्ट भी निगेटिव आ गयी। लेकिन कंटेटमेंट जोन के नियमो में कोई ढील नही दी गयी। जिससे सबसे ज्यादा परेशानी उनको हो रही जिनकी दुकान बाजार में है और 14 दिन के लिए बन्द हो गयी। शहर के व्यापार संघ ने भी इस बाबत कलेक्टर से मिल आग्रह किया पर उन्होंने नियमो का हवाला देकर 14 दिन बाद ही कंटेटमेंट जोन हटाने की बात कही।
वहीं बुधवार को सीएमचो डॉ. रामेश्वर शर्मा और बीएमओ डॉ. श्रेष्ठ मिश्रा के निर्देश पर डॉ. राजेन्द्र पॉल, डॉ. मीनाक्षी गुप्ता, डॉ. अभय, फार्मासिस्ट हरदयाल कंवर, लेब टेक्नीशियन छत्रपाल, गायत्री सिंह ANM आशा सिंह, सुपरवाइजर अमृत लाल टुंडे की टीम ने स्कूलपारा के 10 लोगो का RD किट से कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें सभी का निगेटिव आया। जिससे मोहल्ले वालों में काफी राहत है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे