बिना पानी की व्यवस्था के बना दी टँकी…MLA गुलाब कमरों ने PHE के जिम्मेदार अफसरों को लगाई फटकार.. सुरक्षा को लेकर जेल अधीक्षक से भी जताई नाराजगी…
कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री गुलाब कमरो ने आज सुबह ग्राम पंचायत चैनपुर स्थित जेल के सामने शोपीस बन चुकी पानी टँकी का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पीएचई और जेल विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी मौजूद रहे।
उन्होंने पीएचई के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि बिना पानी के टँकी बनाने का क्या औचित्य है यह केवल शासन के पैसों का दुरुपयोग है। वही उन्होंने जेल की सुरक्षा को लेकर सहायक जेल अधीक्षक पर भी नाराजगी जताई है।