
कमरो ने दी एक और सौगात..नागपुर में बनेगा 30 बिस्तर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र..209 करोड़..
अनूप बड़ेरिया
छग में सौगात वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध भरतपुर-सोनहत के विधायक गुलाब कमरों ने अपने क्षेत्र को एक और बड़ी सौगात दी है। गुलाब कमरों के प्रयास से नागपुर में 30 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना के लिए 37 पदों के सृजन हेतु 208.89 लाख रूपये को विधानसभा सत्र दौरान मुख्यमंत्री की घोषणानुसार अनुपूरक बजट में किया गया शामिल गया है। विधायक गुलाब कमरो ने क्षेत्रवासियो की ओर से मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री का सादर आभार व्यक्त कर साधुवाद दिया है।
