बड़ी खबर:: ग- गांजे वाला गंजेड़ी शिक्षक निलंबित !..स्कूल के अंदर क्लास रूम में गांजा फूंकने का वीडियो हुआ था वायरल..
अनूप बड़ेरिया
MCB जिले के भरतपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत जोलगी के शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षक को क्लास रूम में बच्चों के सामने गांजा पीने के वीडियो वायरल होने की बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रधान पाठक शंभू वर्मा को निलंबित करने खबर सामने आ रही है। उल्लेखनीय है की कल ही शिक्षक के क्लास रूम में गांजा फूंकने का वीडियो वायरल हुआ था।