
कोरिया के कोरोना संक्रमित ने लगाया आरोप…न टेस्ट रिपोर्ट दिखाए… न बताए..न आया मोबाइल में मैसेज…सीधे ले आए कोविड सेन्टर… उपचार के नाम पर केवल नाप रहे टेम्परेचर…

कोरिया जिले में मंगलवार चिरमिरी क्षेत्र से एलविना होटल के पेड क्वारेंटीन सेन्टर से दो सगे भाइयों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि पर उन्हें देर शाम बैकुंठपुर कंचनपुर कोविड-19 सेंटर में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद 32 वर्षीय पीड़ित युवक ने PAGE-11 को फोन कर बताया कि हम दोनों भाई 16 जून को दिल्ली से वापस लौटे थे और पार्षद को इसकी जानकारी देकर पुलिस व स्वास्थ विभाग के माध्यम से चिरमिरी के एलविना होटल में क्वारंटाइन हुए थे। उन्होंने कहा कि मंगलवार की शाम PPE किट पहने मेडिकल स्टॉफ आया और कहा कि आप लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है और हमें कोविड-19 सेंटर ले आए। जबकि हमें कोरोना वायरस के किसी भी प्रकार के कोई लक्षण नहीं थे। जब हमने पूछा कि हमें हुआ क्या है हमारी रिपोर्ट दिखाइए तो मेडिकल स्टाफ द्वारा हमें किसी भी प्रकार की कोई रिपोर्ट नहीं दिखाई दे जबकि मेडिकल सैंपल लेने के बाद किसी भी प्रकार की रिपोर्ट उस व्यक्ति के मोबाइल में आ जाती है और हम दोनों भाई के मोबाइल में हमारे पास पॉजीटिव होने की कोई भी रिपोर्ट नहीं आयी है। कोविड-19 सेंटर ले जाने के बाद भी रात में केवल हमारा टेंपरेचर लिया गया। उसके बाद आज बुधवार को भी किसी भी प्रकार का कोई ट्रीटमेंट ना कर दोपहर तक केवल टेंपरेचर ही लिया गया। उपस्थित स्टाफ से पूछने पर हमारी रिपोर्ट के संबंध में कोई भी संतोषजनक जानकारी नहीं दे रहा है ना हमें रिपोर्ट दिखाई या बताई जा रही है। उन्होंने इस संबंध में PAGE-11 के माध्यम से सीएमएचओ से उचित पहल की मांग की है।

