
राहुल गांधी का संदेश नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का सिलसिला…..केंद्र में बैठे मोदी सरकार की कुनीतियों से बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी जैसे कई मुद्दों को लेकर …युवा कांग्रेसियों का प्रदर्शन ….राहुल गांधी के जन्म दिन के पहले दिया ये संदेश
*राहुल गाँधी के जन्मदिन से पहले मोहब्बत का संदेश लेकर पदयात्रा पर निकली युवा कांग्रेस
रायगढ़।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ,छत्तीसगढ़ के समस्त प्रभारी,छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा समस्त प्रभारियों के आव्हान में युवा कांग्रेस जिला रायगढ़ शहर के अध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में पुसौर ब्लॉक में युवा कांग्रेस के साथियों द्वारा भारत जोड़ो यात्रा की गई जिसमें हमारे नेता राहुल गांधी के संदेश नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का सिलसिला जारी रहा और लोकतंत्र की हत्या करने वाले केंद्रीय बैठे मोदी सरकार की कुनीतियों,बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी जैसे कई मुद्दों को लेकर यह भारत जोड़ो यात्रा किया गया,पूरे देश मे युवा कांग्रेस के द्वारा राहुल गाँधी के जन्मदिन के अवसर पर भारत जोड़ो पदयात्रा कर अपने नेता का संदेश घर घर पहुचाने का कार्य किया जा रहा है, जहा आज युवा कांग्रेस रायगढ़ द्वारा युवा साथियों के साथ पदयात्रा की गई इसी तरह कल भी यह पदयात्रा जारी रहेगी और हमारे नेता राहुल गांधी का संदेश जन जन तक पहुंचाने का काम युवा कांग्रेस द्वारा किया जायेगा।
पुसौर में हुई आज इस पदयात्रा की अगुवाई कर रहे युवा नेता जनपद सदस्य भुवनेश्वर साहू में बताया कि,हमने आज अपने नेता राहुल गांधी का अनुसरण करते हुए,भारत जोड़ो पदयात्रा प्रारंभ की है,हम पदयात्रा के माध्यम से पंचायत पंचायत तक कांग्रेस पार्टी के विचारधारा एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनहितैषी योजनाओं को जनता के बीच लेकर जाएंगे, औऱ केंद्र में बैठी निक्कमी मोदी सरकार के जनविरोधी कार्यो का पर्दाफाश करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष आशीष यादव मौजूद रहे साथ ही,रायगढ़ सोशल मीडिया के जिला संयोजक नितेश ठेठवार, हर्ष भट्ट सजन श्रीवास,प्रकाश श्रीवास,सूर्यकुमार पुजारी,राकेश साहू,हरिदेव पंडा, जितेंद्र सरल एवं बड़ी संख्या में युवा नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे…।