थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने चलाया जागरूकता अभियान
दक्षिणापथ, गुंडरदेही (आरके देवांगन)। थाना गुंडरदेही में पेंशन धारक, सीनियर सिटीजन की मीटिंग रखी गई। जागरूकता अभियान के तहत सीनियर सिटीजन को माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक के भरण पोषण और कल्याण अधिनियम के कानूनी प्रावधान, वरिष्ठ नागरिक थाने में रिपोर्ट कैसे करे, पुलिस से मदद कैसे ले, वरिष्ठ नागरिको के लिए बने ट्रिब्यूनल की जानकारी, पेंशन दरानो को बीमा के नाम पर की जाने वाली ठगी और बचने के उपाय, साइबर ठगी, एटीएम ठगी, एटीएम बदली एवं उससे बचने के उपाय, समाज मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस के सहयोग करने हेतु अपील की गई। सभी पेंशन धारक इस कार्यक्रम के लिए बालोद जिला पुलिस एवं स्टाफ को सधन्यवाद देते हुए अपार खुशिया जाहिर किया गया।