अरूण वोरा की अधिकारियों को दो टूक, काम के प्रति इच्छाशक्ति दिखाएं वरना…
रुके कामों में दिखाएं तेजी अन्यथा विस में उठाएंगे मुद्दा
विधायक अरुण वोरा ने दुर्ग जिला प्रशासन को दो टूक शब्दों में शहर के विकास कार्यों एवं जनहित के मामलों को पूरी गंभीरता से ले कर समय सीमा में कामों का निपटारा करने को कहा है। उन्होंने कहा कि शहर में नागरिकों के ऑफिस ऑफिस भटकाव की स्थिति खत्म होनी चाहिए निराश्रित पेंशन, पट्टा नवीनीकरण के मामलों में विसंगतियां दूर कर लोगों को सही जानकारी दी जाए।
अमृत मिशन से खुदी हुई सड़कों से पूरे शहर की जनता परेशान है थोड़ी बारिश से ही लोगों का सड़कों पर चलना दूभर हो जाता है। बिना किसी प्लानिंग के शहर से डस्टबिन हटवा लिए गए हैं जिससे हर जगह गंदगी का जमावड़ा नजर आ रहा है जिससे बीमारियां फैलने का खतरा मंडरा रहा है। सांसद एवं विधायक निधि के करोड़ों रु के काम अटके हैं दो वर्ष पूर्व अनुसंशित कार्य भी अब तक पूरे नहीं हुए हैं। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि काम करने की इच्छाशक्ति दिखाएं अन्यथा रुके हुए कामों का मुद्दा विधानसभा में उठाया जाएगा।