साले को घर में रखने से मना करना पड़ा भारी…अपने भाई के साथ मिल पत्नी ने पति को इतना पीटा की टूट गए दो दांत…मामला कोरिया का…
एक पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर कालरी से रिटायर हो चुके अपने पति की इतनी पिटाई कर दी उसके सामने के दो दांत टूट गए।
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार चरचा थाना अंतर्गत आमगांव सरनापारा निवासी एसईसीएल से रिटायर्ड कर्मी भगत सिंह ने चरचा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 21 जून को शाम लगभग 4:00 बजे अपने साला रामकुमार से कहा कि तुम मेरे घर आकर क्यों रहतेे हो अपने घर जाकर रहा करो इतनाा सुनते ही मेरा साला रामकुमार डंडा लेकर मुझे मारने लगा। मेरी पत्नी रामकेली भी वहां आ गयी और मेरे भाई को क्यों भगा रहे हो कहकर हाथ और मुक्का से मारनेे लगी। जिससे मेरे सामने के दोनों दांत टूट जाए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी और उसके भाई के खिलाफ भादवि की धारा 294, 323, 34, 506 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर दिया है।