शराब पी कर कोविड-19 में ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों से हुज्जतबाजी करना युवकों को पड़ा महंगा…पुलिस ने अरेस्ट कर निकाला शहर में जुलूस…
शराफत अली मनेन्द्रगढ़
-शराब के नशे में धुत्त युवकों ने बेरियर में तैनात पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी, गली गलौज करना भारी पड़ा पुलिस ने पकड़कर शहर के मुख्य मार्ग पर घुमाया।
जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को चंवारीडाँड़ स्थित नाके पर कोविड 19 के दौरान लगे डयूटी पर पुलिसकर्मियों के साथ शहर के दो युवकों के द्वारा शराब के नशे में गाली-गलौज करते हुवे बदतमीजी किया गया। बताया जाता है कि गुरुवार दोपहर मध्यप्रदेश की ओर से मनेन्द्रगढ़ युवक आ रहे थे बेरियर में तैनात पुलिसकर्मियों ने जब पूछताछ किया तो युवक बदतमीजी पर उतर आये। जिसके बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे आज शहर मुख्य मार्गों पर घुमाया गया। बाद में न्यायलय में पेश किया गया।