
कल शहर में रहेगी बिजली कटौती.. जानिए किस मोहल्ले में कितने बजे से कब तक
शहर में बिजली की लचर व्यवस्था के खिलाफ भाजपा के लगातार 9 दिन के प्रदर्शन के बाद बिजली विभाग व्यवस्था को सुधारने के प्रयास के दावे कर रहा है तो वहीं बीच-बीच मे मैनेटेन्स के नाम पर घण्टों कटौती करने का फार्मूला आम जन मानस को आजतक समझ नही आया कि जब मैनेटेन्स होता है तो व्यवस्था आखिर गड़बड़ाती कैसे है।
इन सबके बीच कल शनिवार 19 जून 21 को बिजली विभाग द्वारा मैनेटेन्स के नाम सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद किए जाने की सूचना दी गई है।
यह मोहल्ले रहेंगे प्रभावित-
स्कूलपारा, भट्टी पारा पानी टँकी, खुटहन पारा, कचहरी पारा, शकुंतला कॉलोनी, सिविल लाइन, एसपी ऑफिस वाली लाइन, SECL व रामपुर कॉलोनी, प्रेमाबाग कॉलोनी, पुलिस लाइन, जिला हॉस्पिटल एरिया, गढ़ेल पारा, कंचनपुर कोविड हॉस्पिटल क्षेत्र, भाड़ी AF मॉल एरिया, चौदहा जी के क्रेशर क्षेत्र में कल बिजली कटौती रहेगी।