
ब्रेकिंग::चन्द घण्टो में पकड़ाया BSNL केबल चोरी का आरोपी…कोरिया जिला पुलिस की फ़ास्ट कार्यवाही…
गुरुवार को कोरिया जिले के थाना झगराखाण्ड में प्रार्थी दिलीप तिक्की पिता प्रेमसाय उम्र 38 वर्ष उप मंडल अधिकारी भारत संचार निगम लिमिटेड मनेन्द्रगढ़ आमाखेरवा मनेन्द्रगढ़ थाना मनेन्द्रगढ़ थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन दिया कि 01 जुुलाई के रात्रि खोंगापानी के भारत संचार निगम लिमिटेड के दूरभाष केन्द्र में स्थित मोबाईल टॉवर का आर.एफ. फिडर केबल 08 नग लगभग 50 मीटर कीमती 50 हजार का कोई अज्ञात चोर काटकर चोरी कर ले गया है तथा साथ ही एक्सचेंज की दीवाल को तोड़कर बैटरी का केबल काट दिया गया है।
एसपी चंद्रमोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया डॉ. पंकज शुक्ला के दिशा निर्देशन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ कर्ण उईके के नेतृत्व में तेजतर्रार थाना प्रभारी विजय सिंह एवं पुलिस सहायता केन्द्र खोंगापानी प्रभारी धनंजय सिंह के द्वारा टीम बना कर घटना स्थल ग्राम ऑफिसर कॉलोनी वार्ड नं 05 में स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड के दूरभाष केन्द्र खोंगापानी पहुंच कर आरोपी बुद्धसेन चौधरी उर्फ सोनू उर्फ सोनवा पिता शोभनाथ चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी 56 दफाई खोंगापानी थाना झगराखाण्ड को भादवि की धारा 457, 380 में रिपोर्ट के चंद घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय सिंह, सउनि धनंजय सिंह, प्रआर आशीष मिश्रा, आरकक्ष विजय विश्वकर्मा, विनय तिवारी, धनंजय निषाद, कमलेश और घनश्याम राठौर की सराहनीय भूमिका रही।