अंडरब्रिज निर्माण को लेकर डी. प्रकाश के नेतृत्व में कलेक्टर से चर्चा
दक्षिणापथ, दुर्ग। सिकोला भाठा रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण को लेकर पार्षद डी. प्रकाश के नेतृत्व में कलेक्टर अंकित आनंद से भेंट कर क्षेत्र के लोगों की परेशानियों से अवगत कराया गया जिस पर कलेक्टर ने जानकारी दी की इस संबंध में रेल्वे विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित है अंडर ब्रिज के निर्माण में जो भी व्यवधान है उसे निराकरण किया जाएगा। जिससे अब यह उम्मीद की जा रही है की जल्द से जल्द अंडर ब्रिज का निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा मुलाकात करने वालों में राजेश ताम्रकार, लोकेश सोनी, नवीन राजपूत, कुंदन नागेश, मंगेश मनहरे, कृष्ण कुमार, राजेंद्र चंदेल, हीरा वर्मा सहित श्रीमती रामेश्वरी साहू पार्षद प्रकाश जोशी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व दुर्ग जिला प्रभारी मंत्री मो. अकबर के दुर्ग प्रवास पर भी उन्हें ज्ञापन सौंपा गया था।