♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

वार्ड परिसीमन को लेकर भाजपा ने दर्ज कराई आपत्ति

एसडीएम वर्मा को सौंपा ज्ञापन, कहा वार्डों को रखे यथावत
दक्षिणापथ, दुर्ग। राज्य शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम के वार्डो का परिसीमन कर घोषित किए नए परिसीमन को शासन के गाईड लाईन के विपरीत जनसंख्या व भौगोलिक दृष्टि से पूरी तरह से असमान होने व अव्यवहारिक बताते हुए। महापौर चंद्रिका चंद्राकर व जिला भाजपा अध्यक्ष उषा टावरी के नेतृत्व में भाजपा द्वारा गठित 5 सदस्यीय समिति ने इस परिसीमन को औचित्यहीन बताते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचकर आपत्ति दर्ज कराया इस शहर के सभी वार्डो को पूर्व की तरह यथावत रखने या संपूर्ण वार्ड का नए सिरे से परिसीमन कर सभी वार्डो की जनसंख्या एक समान करके घोषित करने की मांग की है।
घोषित परिसीमन के दावा आपत्ति के अंतिम दिन आज विभिन्न वार्डो व प्रभावित वार्ड के पार्षदों एवं नागरिको को से मिले सुझावो व शिकायत सुनने के बाद बीजेपी द्वारा महापौर चंद्रिका चंद्राकर के नेतृत्व में गठित पांच सदस्यीय समिति जिसमे वरिष्ठ भाजपा नेता शिव चंद्राकर एमआईसी सदस्य दिनेश देवांगन,शिवेंद्र परिहार व विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ऋ षिकांत तिवारी सहित मिडिया प्रभारी सतीश समर्थ पार्षद ममता देवांगन,दिलीप साहू ने भाजपा पार्षदों व संगठन नेताओ की मौजूदगी में एसडीएम खोम लाल वर्मा को परिसीमन पर बिंदुवार आपत्ति दर्ज कराते हुए तथा वैकल्पिक सुझाव देते हुए कहा है कि एक तरफ शासन ने शहर के सभी वार्डो को एक समान करने का निर्देश दिया है तो वही दूसरी ओर अनेक वार्ड आज भी बहुत छोटे है तो वही कई वार्ड अभी जनसंख्या में बहुत अधिक है जिसमे पोटिया की आबादी आज भी 7 हजार से अत्यधिक है जबकि वार्ड 6, 29, 30, 31 में जनसंख्या 3 हजार से भी कम है इसी प्रकार वार्ड 4, 17, 18,19, 20, 21,39, 40, 41, 42, 48, 53, 56 में जनसंख्या 5 हजार से अधिक है ठीक इसी तरह नए परिसीमन में वार्ड 2 राजीव को अव्यहारिक रूप से काटकर वार्ड 4 में जोड़ा गया है जिससे वार्ड की सीमा बदल गया है तथा भौगोलिक स्थिति वाय शेप में आकार ले लिया है और बढ़कर जनसंख्या 5 हजार से अधिक हो गया है ऐसा ही शक्ति नगर वार्ड 18 को भी काटकर वार्ड 17 में जोड़ा गया है काफ ी बड़ा है जो न्यायसंगत नही है इसके आलावा वार्ड 22 स्टेशन पारा वार्ड का एक हिस्सा रेल्वे स्टेशन पार रेल्वे कालोनी में जुड़ा हुआ है जो आम जनता के लिए सुविधाजनक नही है जबकि कई वार्डो की सीमा को आज भी छुआ नही गया है इस प्रकार इस पुरे परिसीमन में वार्डो की जनता की हितो को अनदेखी की गई है तथा इनकी सार्थकता परिलक्षित नही हो रही है जो विकास व जन सुविधा की दृष्टि से भविष्य में जनता को भ्रमित करेगी अत: जनभावनाओ के अनुरूप भाजपा की मांग है कि इस घोषित परिसीमन को निरस्त कर पूर्व की भांति यथावत रखा जाय या सभी वार्डो का नए सिरे से परिसीमन कर घोषित किया जाए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close