
पान मसाला दुकान में छापा…राजश्री का नमूना लिया जांच के लिए…खाद्य एवं ऐश
कोरिया कलेक्टर एसएन राठौर के निर्देश पर सोमवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन की सँयुक्त टीम ने शिकायत पर मनेन्द्रगढ़ के जैन मंदिर के पास, स्कूल रोड के पास स्थित एमडी हुसैन पान मसाला स्टोर से निरीक्षण करते हुए शंका के आधार पर राजश्री का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजने की कार्यवाही की।
कार्यवाही में टीम का नेतृत्व संजय नेताम, अभिहित अधिकारी सह सहायक औषधि नियंत्रक ने किया तथा जिसके सदस्य सागर दत्ता, खाद्य सुरक्षा अधिकारी और औषधि निरीक्षक द्वय आलोक मिंज और विकास लकड़ा नमूना सहायक प्रमोद पैंकरा रहे।