कोरिया में अभी अब कोरोना का टेस्ट होगा…1 घण्टे में मिलेगी रिपोर्ट…कोविड-19 लैब लैब का विधायक सिंहदेव ने किया उद्घाटन…
कोरिया जिले में भी अब संदिग्ध कोरोना मरीजों के सैंपल की जांच की सुविधा आरंभ हो गई है।विधानसभा क्षेत्र बैकुंठपुर की विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव के ने सोमवार को कलेक्टर एसएन राठौर की उपस्थिति में नवनिर्मित कोविड-19 लैब का उद्घाटन किया गया। इस दौरान सीएमएचओ एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। यह लैब जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के कंचनपुर स्थित कोविड हॉस्पिटल परिसर में स्थापित की गई है।
कोविड-19 लैब में अब संदिग्ध मरीजों में कोरोना वायरस से संक्रमण की जांच की जायेगी। राजधानी रायपुर स्थित एम्स एवं मेकाहारा से आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त कोविड-19 लैब में कार्यरत स्वास्थ्य टीम ने उदाहरण स्वरूप टेस्टिंग की प्रक्रिया को समझाते हुए बताया कि सावधानी पूर्वक प्रक्रिया संपन्न की जाने पर 1 से डेढ़ घंटे में कोविड-19 की रिपोर्ट प्राप्त हो जायेगी। इस दौरान विधायक श्रीमती सिंहदेव एवं कलेक्टर श्री राठौर ने कोविड टेस्टिंग की पूर्ण प्रक्रिया को समझा। कोविड-19 लैब के माध्यम से पॉजिटिव मरीजों की पहचान करना आसान हो जायेगा।