खुली भर्ती बंद करने और रोजगार कार्यालय के माध्यम से भर्ती करने की मांग को लेकर मंच का हस्ताक्षर अभियान
दक्षिणापथ.दुर्ग। छत्तीसगढ़ में सभी संस्थानों के सभी प्रकार की नौकरियों में खुली और सीधी भर्ती बंद करके पूर्व की भांति रोजगार कार्यालय के माध्यम से भर्ती पुन: शुरू करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ युवा स्वाभिमान मंच द्वारा चरणबद्ध अभियान चलाया जा रहा है पहले चरण में मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र दिया गया था , एक माह तक सरकार द्वारा मांगों की उपेक्षा करने के कारण मांग क पक्ष में जनसमर्थन जुटाने के लिये मंच द्वारा आज से हस्ताक्षर अभियान सप्ताह शुरू किया गया है इस दौरान दुर्ग – भिलाई में 10 हजार हस्ताक्षर कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है
हस्ताक्षर अभियान के पहले दिन छत्तीसगढ़ युवा स्वाभिमान मंच के प्रदेश अध्यक्ष पूरन साहू के नेतृत्व में आज भिलाई के चंद्रा मौर्या सिनेमागृह के पास मांगपत्र में जनता के हस्ताक्षर लिये गये आज 1 हजार लोगों ने मांगपत्र पर हस्ताक्षर किये हैं , मंच के रूपनारायण साहू , भीमा साहू , चिमन कुर्रे , अमित डहरे , देवप्रकाश ध्रुव , धनराज डाहरे , ओमप्रकाश साहू , अभय , संतोष साहू ने हस्ताक्षर अभियान में सहयोग किया ।