गुंडरदेही विधायक ने बच्चो का मुंह मीठा कर मनाया प्रवेशोत्सव
आरके देवांगन.दक्षिणापथ
अर्जुन्दा. आज 1 जुलाई को शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसतराई में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें गुण्डरदेही विधायक माननीय श्री कुंवर सिंह निषाद जी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी गुण्डरदेही श्री एम.एस.चौहान जी, सरपंच ग्राम पंचायत परसतराई श्रीमती भोजेश्वरी पाटिल जी, वरिष्ठ कांग्रेसी श्री नारायण साहू जी, गणमान्य नागरिक श्री द्वारिका प्रसाद देशमुख जी, श्रीमती चीनी बाई ठाकुर जी, श्री कुलेश्वर देशमुख जी, श्री परमेश्वर नेताम जी, श्री सुदर्शन सिन्हा जी, श्री बहुर सिंह ठाकुर जी, संकुल समन्वयक श्री एस.पी.पंवार जी, संतोष निषाद जी उपस्थित रहे । इस अवसर पर बच्चों को कापी, पेन , पुस्तक, गणवेश, टाई, बेल्ट, बैच आदि का वितरण मुंह मिठा करा कर अतिथियों के द्वारा किया गया । आयोजन में शिक्षकगण श्री पी.आर.ठाकुर जी, श्री सुरेश पाटिल जी, श्री डुलेश्वर पाटिल जी, श्रीमती रोहित ठाकुर जी, श्रीमती संगीता देवांगन, श्रीमती संतोषी मेश्राम, श्रीमती सुमित्रा साहू जी का योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक श्री होरीलाल देवांगन जी ने किया ।