
जिला हॉस्पिटल में बवाल…प्रायवेट वार्ड एलाट को लेकर…सीएमएचओ ने शिकायत कर स्टॉफ को भेजवा दिया थाना…कांग्रेस कार्यकर्ता का परिजन..
19 June 2020
कोरिया जिला हॉस्पिटल कभी अपनी व्यवस्थाओं को लेकर कभी आपसी खींचातानी के कारण मचे घमासान की वजह से लगातार सुर्खियों में रहता है। ताजा मामला प्राइवेट वार्ड को एलाट करने में मचे बवाल का है। जिसमें एक छोटे से मामले को तूल देकर रस्सी का सांप बना दिया गया। जानकारी के मुताबिक जिले के पुलिस कप्तान ने एक प्राइवेट वार्ड को सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा को 3 दिन पूर्व अपने किसी स्टाफ के लिए सुरक्षित रखने को कहा था। जिसकी जानकारी सीएमएचओ ने डॉ मुकेश हेला को दे दी थी। आप सुबह शहर के ही एक कांग्रेस कार्यकर्ता के परिजन को जिला अस्पताल में भर्ती कराना था। जिसके लिए कांग्रेसी नेताओं ने प्राइवेट वार्ड क्रमांक 2 को एलाट कर उसमें मरीज को भर्ती करा दिया। इसकी जानकारी मिलने पर सीएमएचओ रामेश्वर शर्मा हॉस्पिटल में पहुंचे और अपने अधीनस्थ स्टॉप पर जमकर बिफरे। उन्होंने अपने स्टॉप पर आरोप लगाया कि उन्होंने पैसे लेकर रूम को एलाट किया है। उन्होंने थाना प्रभारी को बुलाकर इसकी शिकायत करते हुए एक नर्स, काउंटर में पर्ची काटने वाले और वाहन चालक को थाने भिजवा दिया। जिसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी मिली तो वह सभी थाने पहुंच गए और इसकी शिकायत स्थानीय विधायक को दी जानकारी मिलने पर रात में ही विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव थाने पहुंच गई। उनके हस्तक्षेप के बाद हॉस्पिटल के स्टाफ को बयान लेकर छोड़ दिया गया।

आपको बता दें कि आज ही कांग्रेस ने कोरोना योद्धा ग्रुप में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को भी सम्मानित किया और शाम को इस तरह के स्वास्थ्य कर्मी थाने पहुंच गए। जबकि यह मामला हॉस्पिटल में ही सुलझाया जा सकता था।
प्राइवेट वार्ड क्रमांक 3 और 4 वीआईपी वार्ड है। यदि पुलिस अधीक्षक ने वार्ड एलाट करने के लिए सीएमएचओ को कहा था और जानकारी के अभाव में स्टाफ ने इस वार्ड को कांग्रेसी कार्यकर्ता के परिजन को अलाट कर दिया तो वीआईपी वार्ड 3 या 4 जो खाली था, उसे एलाट किया जा सकता था। लेकिन जरा सी बात पर तिल का ताड़ बना दिया गया और स्टाफ का मनोबल टूट गया.. थाना परिसर में महिला नर्स की आंखों से बहते आंसू कमोबेश यही बयां कर रहे थे।