दिल तो बच्चा है जी…बच्चों के बीच राज्यमंत्री गुलाब कमरो हुए भाव-विभोर…बाल दिवस के अवसर पर पहुंचे बचपन प्ले स्कूल…
अनूप बड़ेरिया
2010 में आई फ़िल्म में राहत फतेह अली द्वारा गाया गाना दिल तो बच्चा है जी.. वाकई इसका एक उदाहरण उस वक्त देखने को मिला जब सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो एकेडेमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल एवं बचपन प्ले स्कूल मनेन्द्रगढ़ के द्वारा आयोजित विज्ञान सह कला प्रदर्शनी एवं बाल मेला के अवसर पर मासूम बच्चों के बीच पहुंच कर बच्चों जैसे ही उनसे मित्रवत व्यवहार करने लगे। इस दौरान गुलाब कमरों ने भावुक होते हुए अपने बचपन को याद कर बताया कि किस तरह गरीबी के बावजूद उनके किसान पिता उनको पढ़ाने के लिए सरकारी स्कूल भेजा करते थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ छग के राज्य गीत अरपा पैरी के धार..महानदी है अपार से आरम्भ हुआ।
इस अवसर पर नगर पंचायत खोंगापानी अध्यक्ष निर्मला चतुर्वेदी, नगर पंचायत नई लेदरी अध्यक्ष विष्णुदास, सेंट्रल बैंक मनेन्द्रगढ़ शाखा प्रबंधक दिलीप कुमार, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी, जनपद सदस्य शैलजा सिंह, राज्यमंत्री प्रतिनिधि रंजीत सिंह,
रविन्द्र सोनी, ब्लाक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष राजेश साहू, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पिंटू भास्कर, डारेक्टर-संजीव ताम्रकार
आशीष कक्कड़ सहित स्कूल परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
रविन्द्र सोनी, ब्लाक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष राजेश साहू, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पिंटू भास्कर, डारेक्टर-संजीव ताम्रकार
आशीष कक्कड़ सहित स्कूल परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।