♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सेक्स करने में असफल रहने पर कर दी महिला की हत्या…पुलिस ने किया हत्या के आरोपी को गिरफ्तार…

सूरजपुर से मुकेेश गर्ग

 12 जुलाई 2020 को ग्राम केवरा निवासी अमीरलाल पण्डो ने थाना प्रतापपुर में उपस्थित होकर सूचना दिया कि 12 जुलाई के सुबह करीब 7 बजे रखैंत जंगल झोझा झरिया जाकर खेत जोताई कर रहा था, दोपहर 12 बजे सोनसाय पण्डो खाना लेकर पहुंचा जो हाथ में कुल्हाड़ी रखा था जिससे बुधियारों कहां रह गई पूछने पर सोनसाय ने बताया कि दोनों साथ में आ रहे थे बीच रास्ता में लड़ाई झगड़ा कर वापस चली गई तब खाना लेकर आया हूॅ। घर जाते समय सोनसाय केकड़ा पकड़ने के लिए बोला तब अमीरलाल व सोनसाय नाला तरफ केकड़ा पकड़ने जाने लगे तो सोनसाय चिल्लाकर बताया कि किसी का लाश पड़ा है अमीरलाल वहां पहुंचा और बोला कि यह मेरी पत्नी बुधियारो है जिसके सिर में चोट लगकर खून निकल रहा था मृत पड़ी हुई है सूचना पर थाना प्रतापपुर में मर्ग कायम कर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा के बाद पीएम के लिए भेजा। मृतिका के शार्ट पीएम रिपोर्ट में डाॅक्टर के द्वारा मृत्यु का कारण हत्यात्मक लेख किए जाने पर धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
 मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर  राजेश कुकरेजा ने थाना प्रभारी प्रतापपुर विकेश तिवारी को मामले से जुड़े सभी बिन्दुओं पर गंभीरतापूर्वक जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार के नेतृत्व में थाना प्रभारी विकेश तिवारी के द्वारा जांच के दौरान सूचक व गवाहों से पूछताछ करने पर बुधियारो और सोनसाय दोनों घर से खाना लेकर साथ में निकले थे इसी आधार पर पुलिस टीम संदेही सोनसाय पण्डो की तलाश में उसके सकुनत पहुंची जहां वह नहीं मिला, गांव में संघन खोजबीन के बाद एक घर में छिपा मिला जिसे हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ करने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि मृतिका के साथ खाना पहुंचाने खेत तरफ जा रहा था कि झोझा झरिया नाला के पास आरोपी मृतिका के साथ गलत काम करने के लिए बोला तब मृतिका मना करने लगी और हल्ला करते हुए सोनसाय को एक झापड मारकर नाला तरफ भागने लगी, आरोपी अपने हाथ में रखे टांगी से मृतिका के सिर में वार कर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया। पुलिस ने आरोपी के मेमोरेण्डम के आधार पर हत्या में प्रयुक्त टंगिया को जप्त कर आरोपी ग्राम केवरा-बांकपारा, थाना प्रतापपुर निवासी 25 वर्षीय सोनसाय पण्डो पिता बुधराम पण्डो के विरूद्व अपराध सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार के नेतृत्व में थाना प्रभारी प्रतापपुर विकेश तिवारी, एएसआई बजरंगी लाल चैहान, प्रधान आरक्षक विवेक पाण्डेय, संतोष सिंह, आरक्षक मिथलेश गुप्ता, इन्द्रजीत सिंह, अभय तिवारी, परमेश्वर ओट्टी व अखिलेश यादव सक्रिय रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close