♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

विधायक ने ली निगम अधिकारियों की क्लास, बोले दुर्ग के चहुमुखी विकास के लिए बनाएं कार्ययोजना

दुर्ग। लोकसभा चुनाव के बाद नगर निगम से संबंधित कार्यो के लिए जनता के भटकाव की स्थिति को देखते हुए विधायक अरुण वोरा ने सर्किट हाउस में निगम अधिकारियों की क्लास लेकर दुर्ग के चहुमुखी विकास के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होने दो टूक शब्दों में पूछा कि आखिर लोगों को मूलभूत समस्याओं से कब मिलेगा छुटकारा। शहर की महत्वपूर्ण योजनाओं में ठगड़ाबांध का संरक्षण एवं उन्नयन, पर्यावरण हेतु वृक्षारोपण एवं उद्यान विकास, प्रमुख मार्गो का चौड़ीकरण, चौराहों का सौदर्यीकरण, मुक्तिधाम विकास, खेलकूद गति विधि हेतु कार्ययोजना, मल्टीलेबल पार्किग व शिवनाथ नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए कार्ययोजना के बारे में भी विस्तार से पूछा। आगामी वर्षा ऋ तु को ध्यान में रख जल भराव एवं निजली बस्तियों में बाढ़ की स्थिति से निपटने की कार्ययोजना पूछने पर निगम आयुक्त सुनील अग्रहरि ने बताया कि शहर के सभी बड़े नाले एवं नालियों की सफ ाई का अभियान युद्ध स्तर पर चालू है एवं सफाई कार्य हेतु वर्तमान में प्लेसमेंट कर्मचारियों की संख्या 531 है इनके अलावा शासन से 214 अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए स्वीकृति ले ली गई है साथ ही तालाब गहरीकरण, कुआं सफाई एवं वाटर हार्वेस्टिंग का भी कार्य किया जा रहा है एवं बाढ़ नियंत्रण केन्द्र की भी जल्द स्थापना की जाएगी एवं सफ ाई के लिए 40 ई-रिक्शा भी जल्द पहुंचेगा निगम तथा प्रकाश व्यवस्था के लिए 1000 एलईडी लाईट शासन उपलब्ध कराने मांग की। अमृत मिशन के नोडल अधिकारी राजेश पाण्डेय द्वारा बताया गया कि अब तक कुल प्रस्तावित 49 हजार नल कनेक्शन में से 42 सौ नल कनेक्शन किए जा चुके है और शहर में 440 कि.मी. पाईप लाईन डाला जाना था अब तक 16 माह में 245 कि.मी. पाईप लाईन बिछाई जा चुकी है। वार्डो में योजना के तहत किए गए गड्ढो को पाटने का कार्य तेजी से चल रहा है। जनता की समस्या के संबंध में ली गई आवश्यक चर्चा में वरिष्ठ पार्षद अब्दुल गनी एवं राजेश शर्मा, प्रवक्ता अंशुल पाण्डेय, निगम के कार्यपालन अधिकारी एके दत्ता, आरके जैन, जगदीश केशरवानी, जितेन्द्र समेय्या, अजय पावेकर, विनोद मांझी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close