
छठ पूजा-2021 की तैयारी को लेकर छठ महापर्व आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न राजेश सिंह के प्रस्ताव पर छठ पूजा-2021 के आयोजन के लिए सुनील सिंह को सर्वसम्मत से इस आयोजन का संयोजक बनाया गया
रायपुर।
छठ महापर्व आयोजन समिति महादेव घाट रायपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक बेबीलोन टावर स्थित कार्यालय में शनिवार को छठ पूजा 2021 की तैयारी को लेकर आयोजित की गयी। इस बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने की. छठ महापर्व आयोजन समिति महादेवघाट,रायपुर द्वारा आयोजित बैठक में इस बैठक में समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से छठ पूजा 2021 को भव्यता एवं पारम्परिकता से मनाने का निर्णय लिया एवं आयोजन के लिए रुपरेखा तैयार की गयी है। छठ पूजा इस वर्ष नवंबर 8 से प्रारम्भ होगी।
आयोजन को प्रमुख रूप श्री प्रमोद मिश्रा, श्री रविन्द्र सिंह, श्री अमित सिंह , श्री परमा सिंह, श्री राजेश सिंह,श्री सत्येन्द्र गौतम, श्री संजय सिंह, श्री अनिल सिंह, श्री सरोज सिंह, श्री संतोष सिंह, व श्री अजीत उपाध्याय जी ने सम्बोधित किया । आयोजन की नवीन रूपरेखा के तहत श्री राजेश सिंह जी के प्रस्ताव पर सन् 2021 के आयोजन के लिए श्री सुनील सिंह जी को सर्वसम्मत से इस आयोजन का संयोजक घोषित किया गया । समिति के प्रमुख राजेश कुमार सिंह की अनुपस्थति में सुनील सिंह आयोजन के छठ पूजा 2021 के आयोजन के काम काज को देखेंगे।
2021 के आयोजन संयोजक श्री सुनील सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाई राजेश सिंह जी के नेतृत्व में जिस उच्चता को आयोजन समिति ने प्राप्त किया था वह इस वर्ष भी कायम रहेगा
बैठक का शुभारंभ राजपुरोहित श्रद्धेय रंजीत महाराज के शुभ- मंगल स्तुति से प्रारंभ हुआ और तदुपरांत आयोजन समिति के सर्वप्रिय साथी स्व विपिन भाई की पुण्य स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गयी।
आगामी आयोजन के भव्य समारोह के लिए एक संचालक समिति बनायी गयी है जिसका संचालन श्री प्रमोद मिश्रा , श्री रविन्द्र सिंह, श्री अमित सिंह जी, श्री परमा सिंह व श्री रामकुमार जी के नेतृत्व में वरिष्ठ साथियों के सहयोग में होगा । आयोजन के समन्वयक की जवाबदेही सत्य प्रकाश सिंह की होगी । कन्हैया सिंह, सत्येंद्र सिंह गौतम, मुकुंद श्रीवास्तव, संजय सिंह, जयंत सिंह और अन्य सदस्य बैठक में उपस्थित थे।
****