
कोरोना से जिले में फिर एक ग्रामीण की मौत… रामानुजनगर में मिले दो नए करोना पॉजिटिव मरीज..
मुकेश गर्ग
सूरजपुर:- जिले के जयनगर कांसापारा निवासी 35 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत की खबर है, जिले में कोरोना से ये दूसरी मौत है। बताया जा रहा है कि मृतक को सांस लेने में तकलीफ थी और संदेह पर सैंपल लेकर जांच कराई गई तो उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने और आज मृत्यु हो जाने पर सनसनी फैल गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ आर एस सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि वह किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने वाराणसी गया था।
रामानुजनगर में दो और लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव
जिले का रामानुजनगर विकास खंड इन दिनों कोरोना के मामले में हॉटस्पॉट साबित हो रहा है। रामानुजनगर के ग्राम पंचायत पटना में बनाए गए कंटेनमेंट जोन समेत जनपद क्षेत्र में डेढ़ दर्जन से भी अधिक करोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद जिला प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है। देर रात सैंपल जांच के दौरान दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की गई।