
कोरोना::चरचा हॉट स्पॉट की ओर..आज निकले 14 कोरोना पॉजीटिव… आज कोरिया में कुल 25, बैकुंठपुर में 5…
कोरिया जिले में शिवपुर-चरचा नगर पालिका क्षेत्र कोरोना पॉजिटिव के मामले में हॉटस्पॉट बनने की ओर अग्रसर होता जा रहा है। आज फिर यहां 14 पुराना 52 मिलने की पुष्टि हुई है पिछले 3 दिनों में यहां 46 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं, जिसमें अधिकतर SECL के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। वहीं आज बैकुंठपुर क्षेत्र में भी आज 5 कोरोना पेशेंट मिले हैं। आज कोरिया जिले में अब तक कुल 25 मरीज सामने आए हैं।
वही कुल कोरोना संक्रमित कोरिया जिले में 267 हो चुके हैं। जिसमें 152 ठीक हो चुके हैं और 112 अभी भी एक्टिव केस है।